नील वैगनर ने बताया कि किस तरह से उन्होंने पांव की अंगुली टूटने के बावजूद जबरदस्त गेंदबाजी की थी

नील वैगनर
नील वैगनर

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) ने बताया है कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने किस तरह से पांव का अंगूठा टूटने के बावूजद बॉलिंग की थी। उन्होंने उस मुकाबले में 28 ओवर गेंदबाजी करते हुए दो विकेट निकाले थे और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की थी।

वैगनर ने कहा कि बुरी तरह चोटिल होने के बावजूद वो लगातार बॉलिंग कर रहे थे और अपने आप से पूछ रहे थे कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सारे बाउंसर्स मारने को लेकर भी बयान दिया। वैगनर के मुताबिक वो न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं और इसी जज्बे की वजह से उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा मिलती है।

ये भी पढ़ें: "बिना विदेशी प्लेयर्स के IPL सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी बनकर रह जाएगी"

नील वैगनर का पूरा बयान

डेली मेल से खास बातचीत के दौरान नील वैगनर ने उस टेस्ट मुकाबले को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा,

ये काफी डरावना था। मैं लगातार सोच रहा था कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं लेकिन मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए हमें दोनों टेस्ट मैच जीतने की जरुरत थी और ये टीम की बात थी। मुझे काफी खुशी है कि मैंने ऐसा कर दिखाया। मैं जज्बे के साथ खेलना पसंद करता हूं और मुझे न्यूजीलैंड की तरफ से खेलना पसंद है। हमेशा शॉर्ट पिच गेंदे डालना आसान नहीं होता है लेकिन ये एक ऐसी चीज है जिसमें मुझे काफी मजा आता है।

नील वैगनर इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 219 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए कुल 51 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

ये भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी

Quick Links