न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टिम साउदी को पहले दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। कॉलिन मुनरो को बिग बैश लीग डील के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड ने तेरह सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। पहले दो मुकाबलों के लिए टिम साउदी को कप्तान बनाया गया है। इसके बाद अंतिम मैच के लिए उनकी जगह डग ब्रैसवेल ले लेंगे। इसके अलावा काइल जैमिसन की जगह स्कॉट कुग्लेन और रॉस टेलर की जगह मार्क चैपमैन टीम में आ जाएंगे।
न्यूजीलैंड की टीम
टिम साउदी (पहले दो मैचों में लिए कप्तान), हामिश बेनेट, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, रॉस टेलर।
केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट को इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे। टेस्ट सीरीज जीतना न्यूजीलैंड के लिए जरूरी है क्योंकि आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जाने के लिए उन्हें जीत हासिल करनी जरूरी है। ऐसे में विलियमसन और बोल्ट को टेस्ट की तैयारी के लिए टी20 टीम से अलग रखा गया है।
डेवोन कॉनवे और काइल जैमिसन को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला 27 नवम्बर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इसके बाद अगला मैच 29 नवम्बर को माउन्ट मौंगानुई में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम मैच नही उसी मैदान पर 30 नवम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। पहले टेस्ट मुकाबला 3 दिसम्बर से हैमिल्टन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मुकाबला 11 दिसम्बर से वेलिंगटन में खेला जाएगा। कीवी टीम के लिए टेस्ट सीरीज इस समय ज्यादा जरूरी है।