न्यूजीलैंड के गेंदबाज यह सोचते हैं कि दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स को रोकने के लिए बनाया हुआ उनका प्लान उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया। उन्हें हैमिल्टन के सेडन पार्क में ग्राउंड स्टाफ से भी अच्छी मदद मिली। दोनों टीमों के मध्य हुए चौथे एकदिवसीय के दौरान ग्राउंड स्टाफ ने एबी को परेशान करने के लिए लाउडस्पीकर पर उनका गाना 'मा जौ वार' चला दिया था। मैच के बाद डीविलियर्स ने हंसते हुए कहा "मैं साथ गा रहा था। किसी को इसका पता नहीं चला लेकिन मैं अपने बल्ले से खेल भी रहा था। मैंने सोचा कि यह खुद को दिखाने के लिए है। मुझे इससे प्यार है।" 33 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान की एकाग्रता भंग करने का प्रयास विफल रहा और उन्होंने 72 रनों की तेज पारी खेल डाली। ट्रेंट बोल्ट की धीमी बाउंसर पर उनके अविश्वसनीय पुल शॉट पर उन्होंने कहा "अंत में उनकी गेंदबाजी अच्छी रही, हमें रोक दिया गया था। मैंने उस गेंद की उम्मीद नहीं की थी। मैंने जो देखा, उसे खेला और भाग्य से यह बल्ले के बीच में लगी।" दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा डीविलियर्स गिटार और सिंगिंग में भी सक्षम हैं। अगस्त 2010 में उन्होंने एक बिलिंगुअल पॉप एल्बम लॉन्च किया, जिसका नाम माक जौ ड्रोम वार' है। उन्होंने इस एल्बम को अपने सिंगर दोस्त एमपी डू प्रीज के साथ निकाला। यह भी पढ़ें : एबी डीविलियर्स ने माना न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का निर्णायक मुकाबला आसान नहीं होगा पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में निर्णय होने के लिए कीवीयों को हैमिल्टन जीतना जरुरी था लेकिन उन्होंने इसमें टॉस गंवा दिया। जीतन पटेल द्वारा उनके दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने के बाद दक्षिण अफ्रीका मध्य ओवरों में संघर्ष की स्थिति में पहुँच गया। आश्चर्यजनक ढंग से एक पायदान नीचे बल्लेबाजी करने आए एबी ने 59 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वे अंतिम ओवरों में गंभीर तोड़-फोड़ करने का प्रबंध करते हैं। इस मैच का दिन कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने नाम रहा। गप्टिल ने हेमस्ट्रिंग चोट के बाद वापसी की तथा 138 गेंदों में 180 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेल अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।