New Zealand vs Afghanistan Match Record : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रच दिया है। गयाना में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से बुरी तरह हरा दिया। अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो उनके गेंदबाज रहे। कप्तान राशिद खान और फजलहक फारुखी ने कमाल की गेंदबाजी की। इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स भी बने।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाकर ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान मैच में बने आंकड़ों पर एक नजर
अब हम आपको बताते हैं कि इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बने।
1.अफगानिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने इससे पहले शारजाह में स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद युगांडा के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में 125 रनों से जीत हासिल की थी और अब 84 रनों से मुकाबला जीता है।
2.फजलहक फारुखी टी20 वर्ल्ड कप के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार मैचों में 4 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
3.टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान का ये अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है।
4.किसी भी फुल मेंबर टीम का टी20 वर्ल्ड कप में ये पांचवां सबसे कम स्कोर है।
5.अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड को किसी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हराया है। इससे पहले उन्हें चार बार हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पांचवें मैच में उन्होंने बाजी अपने नाम की।
6.राशिद खान ने इस मैच में अनोखी हैट्रिक अपने नाम की। उन्होंने युगांडा के खिलाफ पिछले मैच में अपने आखिरी गेंद पर विकेट लिया था और इस मैच में पहली दो गेंदों पर विकेट चटकाया। इस तरह से उनकी हैट्रिक पूरी हो गई और टीम को जीत भी मिली।