ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में हासिल की धमाकेदार जीत, दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई ढेर

New Zealand v Australia - Men
New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 4

वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 172 रनों से बुरी तरह हरा दिया। जीत के लिए 369 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 196 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कैमरन ग्रीन को पहली पारी में उनकी 174 रनों की बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए थे। कैमरन ग्रीन ने 275 गेंद पर 23 चौके और 5 छक्के की मदद से 174 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बाकी बल्लेबाज उतना ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 179 रन पर सिमट गई थी। ग्लेन फिलिप्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 71 रन बनाए थे और नाथन लियोन ने 4 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में कीवी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 164 रन पर समेट दिया। ग्लेन फिलिप्स ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।

नाथन लियोन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे धराशायी हुई न्यूजीलैंड की टीम

पहली पारी के बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 369 का बड़ा टार्गेट रखा, जिसके जवाब में टीम 196 रन ही बना पाई। टीम की तरफ से रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए और डैरिल मिचेल ने 38 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज इस पारी में भी फ्लॉप रहे। दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन केवल 9 रन ही बना सके और टॉम लैथम 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 65 रन देकर 6 विकेट लिए। दोनों पारियों को मिलाकर नाथन लियोन ने 10 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now