ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने क्राइस्टर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 3 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 279 रनों के टार्गेट को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कंगारु टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से ये टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच (98 रन और 10 कैच) और मैट हेनरी (101 रन और 17 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रन बनाकर सिमट गई थी। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 5 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए थे। इस टार्गेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 256 रन बनाए थे। मार्नस लैबुशेन ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली थी। कीवी टीम की तरफ से मैट हेनरी ने 67 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए थे और रचिन रविंद्र ने 82 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केन विलियमसन ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने 4 और नाथन लियोन ने 3 विकेट लिए थे।
मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत
279 के टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 34 रन तक 4 और 80 रन तक टीम के 5 विकेट गिर गए थे। इसके बाद निचले क्रम में मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मार्श ने 80 रन बनाए और एलेक्स कैरी ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली।