ऑस्ट्रेलिया ने आकलैंड में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले (NZ vs AUS) में न्यूजीलैंड को 27 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 10.4 ओवर में 118 रन बना चुकी थी, तभी बारिश आ गई। इसके बाद न्यूजीलैंड को डकवर्थ ल्युइस नियम के तहत 10 ओवर में 126 रन बनाने का टार्गेट मिला। हालांकि टीम 3 विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। मैथ्यू शॉर्ट को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (27 रन एवं 1 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (98 रन एवं 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभाला। हेड ने 30 गेंद पर 33 और मैथ्यू शॉर्ट ने 11 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल ने भी 9 गेंद पर 20 रन बनाए। इसी वजह से टीम 10.4 ओवर में 118 रन बनाने में कामयाब रही।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
वहीं 126 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 29 रन तक ही टीम के दो विकेट गिर गए। इससे कीवी टीम दबाव में आ गई। उनको तीसरा झटका भी 51 के स्कोर पर लग गया। हालांकि इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन ने चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। फिलिप्स ने 24 गेंद पर नाबाद 40 और चैपमैन ने 15 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने अपने दो ओवरों के स्पेल में सिर्फ 15 रन दिए। वहीं स्पेंसर जॉनसन ने सिर्फ 10 रन देकर 1 विकेट निकाला, जबकि एडम जैम्पा को भी 1 विकेट मिला।