न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 66 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। डेवोन कॉन्वे को उनकी 92 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज फिन एलेन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद मार्टिन गप्टिल और विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। गप्टिल 27 गेंद पर 35 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: IPL 2021 से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां काफी बेहतर तरीके से हो सकेंगी
डेवोन कॉन्वे ने ताबड़तोड़ 92 रन बनाए
उनके आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में विल यंग ने डेवोन कॉन्वे का साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। विल यंग ने 30 गेंद पर 53 रन बनाए, वहीं कॉन्वे ने 52 गेंद पर 92 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। ग्लेन फिलिप्स 10 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 59 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए और उनके जीतने की उम्मीदें धराशायी हो गईं। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 18 गेंद पर 27 रन बनाए, वहीं अफीफ हुसैन ने 33 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली। मोहम्मद सैफुद्दीन 34 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इश सोढ़ी ने कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: IPL 2021 में अहम नियम नहीं होगा लागू, बीसीसीआई का अहम फैसला