NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया, गप्टिल ने खेली शानदार शतकीय पारी

Enter caption

क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 226 रनों पर सिमट गई, जिसे न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल के शानदार शतक की बदौलत 2 विकेट खोकर 36.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। गप्टिल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और गेंदबाजों ने इसे काफी हद तक सही भी साबित किया। बांग्लादेश के लिए ऊपरी क्रम में कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली और 100 रनों के अंदर ही टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। तमीम इकबाल (5), लिटन दास (1) , मुशफिकुर रहीम (24), सौम्य सरकार (22) और महमुदुल्लाह (7) जल्द आउट हो गए थे। पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में मोहम्मद मिथुन ने ही पारी को संभाला और उन्होंने सब्बीर रहमान (43) के साथ मिलकर 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 के पार लेकर गए। 168 के स्कोर पर मिथुन 57 रन बनाकर आउट हुए। यहां से सब्बीर और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान देते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। हालांकि अंत में टीम पूरे 50 ओवर खेलने में नाकाम रही और 49.4 ओवरों में ही 226 रनों पर ढेर हो गए। न्यूजीलैंड के लिए लोकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जेम्स नीशम और टोड्ड एस्टल को भी 2-2 विकेट मिले।

227 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका 45 के स्कोर पर लगा जब हेनरी निकोल्स 14 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि मार्टिन गप्टिल ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर 143 रनों की साझेदारी की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गप्टिल ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया, वो 188 के स्कोर पर 118 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 88 गेंद खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। गप्टिल के आउट होने के बाद विलियमसन ने टेलर के साथ मिलकर 41 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। अंत में केन विलियमसन 65 और टेलर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए दोनों विकेट मुस्ताफिजुर रहमान ने लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

बांग्लादेश: 226 (मोहम्मद मिथुन 57, लोकी फर्ग्युसन 3/43)

न्यूजीलैंड: 229/2 (मार्टिन गप्टिल 118, मुस्ताफिजुर रहमान 2/42)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now