न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ माउंट मौन्गानुई टेस्ट मैच में जबरदस्त वापसी की है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर 144/4 था लेकिन बीजे वाटलिंग और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने शानदार पारियां खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। खेल के तीसरे दिन कीवी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 394 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 41 रनों की हो गई है। स्टंप्स तक वाटलिंग 119 और मिचेल सैंटनर 31 रन बनाकर नाबाद हैं। कीवी टीम ने तीसरे दिन 250 रन बनाए और सिर्फ 2 ही विकेट गंवाया।
इससे पहले कल के स्कोर 144/4 से आगे खेलते हुए टीम को पांचवा झटका 197 के स्कोर पर लगा। हेनरी निकल्स 41 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। यहां से कॉलिन डी ग्रैंडहोम और बीजे वाटलिंग ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 119 रनों की शानदार साझेदारी की। ग्रैंडहोम 65 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। हालांकि दूसरे छोर पर वाटलिंग टिके रहे और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक पूरा किया। उनके और मिचेल सैंटनर के बीच अभी तक सातवें विकेट के लिए 78 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक सैम करन और बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत को टीम से किया गया रिलीज, के एस भरत शामिल
इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि खेल के चौथे दिन जल्द से जल्द न्यूजीलैंड की पारी को समेटा जाए ताकि वो बड़ी बढ़त ना ले सकें। वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम विशाल बढ़त लेकर इंग्लिश टीम पर दबाव बनाना चाहेगी। उनकी निगाहें पूरी तरह से बीजे वाटलिंग पर होंगी जो अभी तक नाबाद हैं।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी: 353/10 (बेन स्टोक्स 91, टिम साउदी 4/88)
न्यूजीलैंड पहली पारी: 394/6 (बीजे वाटलिंग 119*, बेन स्टोक्स 37/2)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।