हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाए। डैरिल मिचेल ने 73 रनों की पारी खेली। वहीं जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय रोरी बर्न्स 24 और कप्तान जो रूट 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की टीम अभी भी न्यूजीलैंड से 336 रन पीछे है।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 173/3 से आगे खेलना शुरु किया। टीम को चौथा झटका जल्द ही लग गया। बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले टॉम लैथम अपने कल के स्कोर में मात्र 4 रन और जोड़ पाए और 105 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हेनरी निकोल्स भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले बीजे वाटलिंग और डैरिल मिचेल ने छठे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। वाटलिंग 55 रन बनाकर आउट हुए और डैरिल मिचेल ने 73 रन बनाए। कीवी टीम ने अपने आखिरी 4 विकेट 60 रन के अंतराल में गंवा दिए और पूरी टीम 375 रन बनाकर आल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड के टिम मुर्टाघ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। महज 24 रन तक उन्होंने अपने 2 विकेट गंवा दिए। डोमिनिक सिब्ले और जो डेनली 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद रोरी बर्न्स और जो रूट ने और कोई झटका नहीं लगने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड पहली पारी: 375 (टॉम लैथम 105, स्टुअर्ट ब्रॉड 4/73)
इंग्लैंड पहली पारी: 39/2* (रोरी बर्न्स 24*, मैट हेनरी 1/10)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं