NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 में इंग्लैंड को दी शिकस्त, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने खेली तूफानी पारी 

न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

नेल्सन में खेले गए तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 14 रनों से हराया और 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 166-7 का स्कोर ही बना पाई। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मार्टिन गप्टिल (17 गेंदों में 33 रन) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और वो चौथे ओवर में 40 के स्कोर पर आउट हुए। यहां से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम को वापसी कराई और एक समय मेजबान टीम का स्कोर 69-3 कर दिया। कॉलिन मुनरो (6) और टिम सिफर्ट (7) खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड को कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने संभाला और रॉस टेलर (24 गेंदों में 27 रन) के साथ मिलकर 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 135 के स्कोर पर ग्रैंडहोम (35 गेंदों में 55 रन) आउट हुए। अंत में जेम्स नीशम (15 गेंदों में 20 रन) और मिचेल सैंटनर (9 गेंदों में 15 रन ) ने टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए टॉम करन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, तो सैम करन, साकिब महमूद, पैट्रिक ब्राउन और मैथ्यू पार्किंंसन ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: Opinion: ऋषभ पंत की बांग्लादेश सीरीज के बाद होगी टीम से छुट्टी!

181 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए अपना पहला मैच खेल रहे टॉम बैंटन ने 10 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली और 27 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद डेविड मलान ने जेम्स विंस के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी की। 90 के स्कोर पर मलान 55 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स विंस (49) ने फिर कप्तान इयोन मॉर्गन (18 रन) के साथ 49 रन जोड़े और मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंतिम 5 ओवर में इंग्लैंड को 42 रनों की दरकार थी औऱ उनके सात विकेट श्रेष थे। हालांकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के मध्यक्रम को चलने नहीं दिया और अंत में वो 20 ओवर के बाद 166-7 का स्कोर ही बना पाए। न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेन टिकनर को 2-2 विकेट मिले, तो मिचेल सैंटनर और ईष सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है और सीरीज का चौथा मुकाबला 8 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड: 180-7

इंग्लैंड- 166-7

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now