भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत और न्यूजीलैंड एक टी-20 श्रृंखला में पांच मुकाबलों के लिए आमने-सामने होंगे।
दोनों टीमें टी-20 के कुछ बड़े नामों के साथ मैदान में उतरने वाली हैं, हालांकि चोट के चलते दोनों ही टीमों में से कुछ खिलाड़ी टी-20 श्रृंखला का हिस्सा नही हैं, इसके बावजूद भी दोनों ही टीमों में काफी विस्फोटक बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाज मौजूद है।
टी-20 का छोटा प्रारूप न्यूज़ीलैंड के छोटे मैदान और दोनों ही टीमों में कुछ विस्फोटक बल्लेबाज इस बात को तय कर देते हैं कि इस श्रृंखला के दौरान हमे दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों द्वारा कुछ विस्फोटक पारियां देखने को मिलेगी।
आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे मे बताने वाले हैं जिनके द्वारा इस टी-20 श्रृंखला मे हमें कुछ बड़ी पारियां देखने को मिल सकती है।
#1 कॉलिन मुनरो
दुनिया में टी-20 के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक मुनरो श्रृंखला में भी कुछ बड़ा कमाल करते हुए दिख सकते हैं, आंकड़े तो इसी तरफ इशारा करते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अब तक के सारे टी-20 मुकाबलों मैं ब्रैंडन मैकुलम के बाद कॉलिन मुनरो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मुनरो ने 2016 से लेकर अब तक भारत के खिलाफ खेली कुल 7 पारियों में 248 रन बनाए हैं। मैकुलम ने भारत के खिलाफ चार पारियों में 261 रन बनाए हैं।
साथ ही साथ मुनरो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए टी-20 मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा छक्के और एकमात्र शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
भारत के खिलाफ मुनरो के रिकॉर्ड टी-20 मे कमाल के हैं और मुनरो इस श्रृंखला में अपने रिकॉर्ड्स को और अच्छा करना चाहेंगे।
#2 विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी की है और वह इसी लय को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में भी बरकरार रखना चाहेंगे। विराट ने टी-20 के अपने पूरे करियर में 72 पारियों में 138.54 की स्ट्राइक रेट और 52.73 की औसत के साथ 2689 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 5 पारियों में विराट ने 49.25 की औसत और 155.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 197 रन बनाए हैं। विराट इस श्रृंखला के दौरान पिछली बार मिली टी-20 हार का बदला जरूर लेना चाहेंगे और ऐसे में हम विराट से कुछ बड़ी पारियों की उम्मीद कर सकते हैं।
#3 केएल राहुल
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल से हम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।
राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी क्रम पर आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं, और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में पंत के चोटिल होने के बाद राहुल ने विकेटकीपिंग भी की थी, तो ऐसे में वह कई विकल्प खोल देते हैं और विराट का भी उन पर भरोसा होगा।
राहुल ने अपने 37 मैच के टी-20 करियर में 44.2 की औसत के साथ 1237 रन बनाए हैं। इस वक्त बेहतरीन लय में चल रहे राहुल से हम लीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भी कुछ बड़ी पारियां देख सकते हैं।