#2 विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी की है और वह इसी लय को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में भी बरकरार रखना चाहेंगे। विराट ने टी-20 के अपने पूरे करियर में 72 पारियों में 138.54 की स्ट्राइक रेट और 52.73 की औसत के साथ 2689 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 5 पारियों में विराट ने 49.25 की औसत और 155.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 197 रन बनाए हैं। विराट इस श्रृंखला के दौरान पिछली बार मिली टी-20 हार का बदला जरूर लेना चाहेंगे और ऐसे में हम विराट से कुछ बड़ी पारियों की उम्मीद कर सकते हैं।
#3 केएल राहुल
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल से हम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं।
राहुल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी क्रम पर आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं, और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में पंत के चोटिल होने के बाद राहुल ने विकेटकीपिंग भी की थी, तो ऐसे में वह कई विकल्प खोल देते हैं और विराट का भी उन पर भरोसा होगा।
राहुल ने अपने 37 मैच के टी-20 करियर में 44.2 की औसत के साथ 1237 रन बनाए हैं। इस वक्त बेहतरीन लय में चल रहे राहुल से हम लीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भी कुछ बड़ी पारियां देख सकते हैं।