NZ v IND: चौथे वनडे में बने सभी आंकड़ों पर एक नजर

Enter caption

हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 30.5 ओवर में सिर्फ 92 रन बनाकर ढेर हो गई। कीवी टीम ने इस लक्ष्य को महज 14.4 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेंट बोल्ट को उनकी घातक गेंदबाजी (5/21) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आइए नजर डालते हैं चौथे एकदिवसीय मैच में बने सभी आंकड़ों पर:

1.बची हुई गेंदों के मामले में भारत के खिलाफ वनडे मैचों में किसी भी टीम की ये सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड ने 212 गेंद रहते हुए ही मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले श्रीलंका ने 2010 दाम्बुला वनडे और 2012 हम्बनटोटा वनडे में 209 और 181 गेंद शेष रहते भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी।

2.युजवेंद्र चहल ने 18 रनों की नाबाद पारी खेली। 10 नंबर के बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर। पहले नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1998 में नाबाद 43 रन बनाए थे।

3.भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर। इसके पहले 2010 दाम्बुला वनडे में मात्र 88 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई गई थी।

4.भारतीय टीम की तरफ से आज नंबर 3 से लेकर नंबर 6 के बल्लेबाजों ने सिर्फ 10 रन जोड़े। नंबर 3 से नंबर 6 के बीच सबसे कम रन बनने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान। इससे पहले 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचूरियन वनडे में सिर्फ 6 रन बने थे।

5.ट्रेंट बोल्ट ने सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट लिए और ये न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज का भारत के खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 2005 बुलावायो वनडे में शेन बॉन्ड ने सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

6.न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रिचर्ड हैडली के साथ ट्रेंट बोल्ट (5 बार) संयुक्त रूप से पहले स्थान पर।

7.रोहित शर्मा का 200वां वनडे मैच

8.रोहित शर्मा की कप्तानी में इससे पहले आखिरी के 12 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links