NZ vs IND: दूसरे वनडे मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित एकादश

 कोहली-अय्यर
कोहली-अय्यर

एकदिवसीय सीरीज के पहले ही मैच में बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के साथ ही सभी को चौंकाया है। नियमित कप्तान केन विलियमसन की अनुपस्थिति में भी कीवी टीम ने काफी बढ़िया खेल दिखाया। ऑकलैंड में अब दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए शनिवार को आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड की टीम इसे जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास करेगी, वहीँ टीम इंडिया इसे जीतकर बराबर आने का प्रयास करेगी।

पिछले मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज खास नहीं कर पाए थे। यही वजह रही कि मध्यक्रम के खिलाड़ी विकेट बचाकर खेलने के प्रयास में स्ट्राइक रेट पर ध्यान नहीं दे पाए। हालांकि ओपनर बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ही होंगे। मध्यक्रम में बल्लेबाज भी पिछले मैच वाले ही होंगे। गेंदबाजी में कुछ बदलाव भारतीय टीम में दिखाई दे सकते हैं। युजवेंद्र चहल को खिलाया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को अंतिम ग्यारह में लाया जा सकता है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच के लिए टीम में एक या दो बदलाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड-भारत के बीच दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण कब और कहाँ देखें

टॉम लैथम की कप्तानी में हैमिल्टन वनडे जीतकर बुलंद हौसलों के साथ कीवी टीम उसी टीम संयोजन के साथ मैदान पर उतर सकती है। सीरीज में आगे चल रही न्यूजीलैंड के कप्तान अंतिम ग्यारह में किसी भी तरह की छेड़छाड़ शायद नहीं करेंगे। पिछले मैच के सभी ग्यारह खिलाड़ी ऑकलैंड में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित एकादश इस प्रकार है:

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, इश सोढ़ी हामिश बेनेट।

भारत- पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल।

Quick Links