NZ vs IND: दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण कब, कहां और कैसे देखें

 विराट कोहली
विराट कोहली

भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में करो या मरो की स्थिति आ गई है। शनिवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में होने वाले मैच में विराट कोहली की टीम को किसी भी स्थिति में जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी तरफ मेजबान कीवी टीम भी इसे जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास करेगी। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार अंदाज में बड़े लक्ष्य का पीछा कर विजय प्राप्त की थी।

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज इस प्रारूप में अनुभवी नहीं हैं लेकिन क्षमता की दृष्टि से उन पर कोई शक नहीं किया जा सकता है। पिछले मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रन जरुर बनाए लेकिन स्ट्राइक रेट को शायद वे भूल गए। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की मगर स्ट्राइक रेट कम रहा। यही चीज न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में विपरीत थी। रॉस टेलर और टॉम लैथम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बल पर भारत से मैच छीन लिया।

यह भी पढ़ें: पहले वनडे में धीमे ओवर रेट के कारण भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

एक या दो बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए, तो कीवी टीम के ज्यादा बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उनका बल्ला चलने की स्थिति में भारतीय टीम के लिए मुश्किल हो सकती है। गेंदबाजी में भारतीय टीम को नई और अलग रणनीति की जरूरत रहेगी और फील्डिंग में भी उन्हें काम करना होगा। न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 सीरीज गंवाने के बाद जिस तरह धमाकेदार वापसी की है, यह सराहनीय है।

ऑकलैंड का मैदान छोटा है और छक्के आसानी से जाते हैं इसलिए गेंदबाजों को कसावट भरी गेंदबाजी करने का विचार रखकर योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रह सकती है तथा मौसम साफ़ रहने का पूर्वानुमान है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है लेकिन बड़े स्कोर की तरफ ध्यान देना जरुरी रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। हॉटस्टार इस्तेमाल करने वाले यूजर भी इसे वहां लाइव देख सकते हैं।

Quick Links