माउन्ट मौंगनुई में खेले गए तीसरे वन-डे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा कर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 49 ओवर में 243 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 45 ओवर ए 3 विकेट खोकर 245 रन बनाए और मैच जीत लिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। कॉलिन मुनरो महज 7 रन बनाकर आउट हुए। इनके बाद मार्टिन गप्टिल भी 13 रन बनाकर चलते बने। इस समय कुल स्कोर 26 रन था और कीवी टीम संघर्ष करते हुए दिख रही थी। केन विलियमसन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए तथा 28 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। तीसरा विकेट 59 रन पर गिरने के बाद न्यूजीलैंड काफी मुश्किल में थी। यहां से रॉस टेलर और टॉम लैथम ने बढ़िया खेल दिखाते हुए एक शतकीय साझेदारी की और मेजबान टीम को संकट से बाहर निकाला। लैथम अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद चहल का शिकार बने। प्रतिबन्ध के बाद वापस टीम में आए हार्दिक पांड्या ने हेनरी निकोल्स (6) और मिचेल सैंटनर (3) को आउट कर रन गति पर अंकुश लगाया। रॉस टेलर काफी समय से क्रीज पर टिककर खेलते रहे और अर्धशतक के बाद भी जबरदस्त धैर्य दिखाया लेकिन 93 रन के निजी स्कोर पर उन्हें शमी ने चलता किया। इसके बाद बचे हुए खिलाड़ी भी और हुए और पूरी कीवी टीम 49 ओवर में 243 रन पर आउट हुई, शमी ने 3, पांड्या, भुवनेश्वर और चहल ने 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। धवन 28 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने अपना सयंम दिखाते हुए बल्लेबाजी जारी रखी और कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, वे 62 रन बनाकर आउट हुए और सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। विराट कोहली ने भी 60 रन बनाए लेकिन उन्हें बोल्ट ने आउट कर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी की। इस समय कुल स्कोर 168 रन था। यहां से रायडू और कार्तिक ने मिलकर नाबाद 77 रन जोड़ टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। कार्तिक ने 38 गेंद पर नाबाद 38 और रायडू ने 42 गेंद पर 40 रन बनाए। टीम इंडिया 45 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन बनाकर सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट को 2 और सैंटनर को 1 विकेट मिला। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को 3 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड: 243/10
भारत: 245/3
Get Cricket News In Hindi Here.