न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। अपना डेब्यू कर रहे जैकब डफी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।बाबर आजम की अनुपस्थिति में पाकिस्तान टीम की कप्तानी शादाब खान ने की और उन्होंने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। सिर्फ 20 रन तक ही पाकिस्तानी टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने 17 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद हफीज और अब्दुल्लाह शफीक अपना खाता भी नहीं खोल सके। 39 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद कप्तान शादाब खान ने पारी को संभाला और 32 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। निचले क्रम में इमाद वसीम ने भी 14 गेंद पर 19 रन बनाए और ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने 18 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। यही वजह रही कि पाकिस्तान की टीम शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद 153 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब टफी ने 33 रन देकर 4 और स्कॉट कुगेलाइन ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए।ये भी पढ़ें: पहली पारी में रन आउट की वजह से विराट कोहली दूसरी पारी में शतक बना सकते हैं - अतुल वासन4/33 - Jacob Duffy has logged bowling figures of 4/33 in #NZvPAK, the best ever by a @BLACKCAPS player on their T20I debut. Dream. pic.twitter.com/jgF5bG4vBI— OptaJason (@OptaJason) December 18, 2020न्यूजीलैंड के लिए टिम साइफर्ट ने खेली अर्धशतकीय पारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने भी 21 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मार्क चैपमैन ने भी 20 गेंद पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाए। आखिर में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 8 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस रऊफ ने 3 विकेट चटकाए।संक्षिप्त स्कोरपाकिस्तान - 153/9न्यूजीलैंड - 156/5Batting Tim! Seifert brings up a well-deserved 50 showing off his power, touch and timing. Superb knock thus far 👏🏽 We've just ticked over the 100-mark as well - good finish in store 👀 FOLLOW LIVE 📲 https://t.co/1hyMgSPRzB #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/aMRipN9h2q— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 18, 2020ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर के रिटायरमेंट को लेकर दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया