न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ माउंट मौन्गानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 511 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने दोहरा शतक जड़ा। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 80 रन तक 4 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय डेविड बेडिंघम 29 और कीगन पीटरसन 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 258/2 से आगे खेलना शुरु किया। टीम को तीसरा झटका जल्द ही लग गया। केन विलियमसन 289 गेंद पर 16 चौके की मदद से 118 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। इसके बाद डैरिल मिचेल और रचिन रविंद्र के बीच चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई। डैरिल मिचेल ने 34 रन बनाए और निचले क्रम में ग्लेन फिलिप्स ने भी 39 रनों की पारी खेली।
रचिन रविंद्र ने 240 रनों की बेहतरीन पारी खेली
इसके अलावा मैट हेनरी ने सिर्फ 9 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 27 रन बनाए। जबकि युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने अपने करियर के पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया। उन्होंने 366 गेंद पर 26 चौके और 3 छक्के की मदद से 240 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से उनके कप्तान नील ब्रांड ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 6 विकेट चटका दिए।
न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर के जवाब में बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की बैटिंग उतनी अच्छी नहीं रही। कप्तान नील ब्रांड सिर्फ 4 रन ही बना पाए। वहीं एडवर्ड मोरे ने 23 रन बनाए। टीम ने 30 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे और 80 रनों तक चार विकेट गंवा चुके हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन अभी तक 2 विकेट ले चुके हैं।