न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच माउंट मौन्गानुई में पहले टेस्ट मैच का आगाज हुआ और खेल के पहले दिन मेजबान टीम का दबदबा रहा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। टीम की तरफ से केन विलियमसन (Kane Williamson) और रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने शतक जड़ा। ये दोनों बल्लेबाज अभी भी नाबाद हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्रोटियाज टीम की तरफ से कई नए खिलाड़ी इस मैच में हिस्सा ले रहे हैं, जिनके पास इंटरनेशनल मैचों का उतना अनुभव नहीं है। साउथ अफ्रीका के ज्यादातर मेन खिलाड़ी इस वक्त SA20 लीग खेलने में व्यस्त हैं और इसी वजह से इस टूर पर केवल नए प्लेयर्स को ही भेजा गया है। वहीं न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में रचिन रविंद्र, काइले जैमिसन और मैट हेनरी जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है।
पहल बैटिंग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम को दो रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 39 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। अनुभवी बल्लेबाज टॉम लैथम 48 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए।
केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने शतक लगाकर पारी को संभाला
इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 219 रनों की अविजित साझेदारी की। केन विलियमसन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया। वो 259 गेंद पर 15 चौके की मदद से 112 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि दूसरी तरफ रचिन रविंद्र ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने अभी तक 211 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 118 रन बनाए हैं।