साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड (NZ vs SA) के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट मैच में बेहतरीन तरीके से कमबैक किया है। पहली पारी में 242 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम को सिर्फ 211 रन पर ही समेट दिया। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 77.3 ओवर में 211 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से प्रोटियाज टीम को 31 रनों की बढ़त भी मिल गई है। अब ये मुकाबला बराबरी पर आ गया है।
साउथ अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर 220/6 से आगे खेलना शुरु किया और महज 22 रन और जोड़कर पूरी टीम आउट हो गई। कल के नाबाद बल्लेबाज रुआन डी स्वार्ट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वहीं शॉन वोन बर्ग ने 38 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से विलियम ओ राउरके ने अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट चटका दिए। इसके अलावा युवा गेंदबाज रचिन रविंद्र ने भी तीन विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सिर्फ एक रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद टॉम लैथम और केन विलियमसन ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। लैथम ने 40 और विलियमसन ने 43 रनों की पारी खेली।
इसके बाद कीवी टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। मिडिल ऑर्डर में रचिन रविंद्र ने 29 और विल यंग ने 36 रनों की पारी खेली। टीम के 183 रन तक 9 विकेट गिर गए थे लेकिन नील वैगनर ने 27 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से डेन पीट ने पांच विकेट चटकाए। वहीं डेन पैटर्सन ने भी तीन विकेट चटकाए।