NZ vs SL: पहले वन-डे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रन से हराया

Enter caption

माउंट मौंगानुई में न्यूजीलैंड ने पहले वन-डे में श्रीलंका को 45 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 49 ओवर में 326 रन बनाकर आउट हो गई।

Ad

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। 23 रन के कुल स्कोर पर कॉलिन मुनरो आउट होकर चले गए, उन्होंने 13 रन बनाए। इसके बाद केन विलियमसन (76) और मार्टिन गप्टिल ने दूसरे विकेट के लिए एक बड़ी साझेदारी करते हुए 163 रन जोड़े। इस दौरान गप्टिल ने अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 138 रन बनाए। रॉस टेलर ने भी 54 रन बनाए लेकिन असली रंग अंतिम ओवरों में जेम्स नीशम ने दिखाया। उन्होंने 13 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए और एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए। थिसारा परेरा ने 49वां ओवर डाला लेकिन नीशम ने 5 छक्कों की मदद से इसमें 34 रन बनाकर टीम का कुल स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट पर 371 रन तक पहंचाया। श्रीलंका के लिए मलिंगा, नुवान प्रदीप और परेरा ने 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के निरोशन डिकवेला (76) और दनुश्का गुनाथिलका (43) ने पहले पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़कर जीत की उम्मीदें जगाई। इनके आउट होने के बाद कुसल परेरा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। इसके बाद अन्य कोई भी बल्लेबाज बढ़ते हुए रन रेट का दबाव नहीं झेल पाया और श्रीलंकाई पारी 49 ओवर में 326 रन बनाकर सिमट गई और कीवी टीम ने 45 रन से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट चटकाए। मार्टिन गप्टिल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड: 371/7 (गप्टिल 138, प्रदीप 72/2)

श्रीलंका: 326/10 (कुसल परेरा 102, नीशम 38/3)

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications