New Zealand vs Sri Lanka T20I series: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच एक बार फिर से टक्कर होने वाली है। पिछली बार न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का दौरा किया था लेकिन इस बार कीवी टीम मेजबानी कर रही है। इन दोनों ही टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। सबसे पहले टी20 मैच होने और इसकी शुरुआत 28 दिसंबर से माउंट मौंगानुई में खेले जाने वाले मैच से होगी। अपने घर पर न्यूजीलैंड का प्रयास श्रीलंका को सीरीज में मात देने का होगा, वहीं श्रीलंकाई टीम एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हराना चाहेगी।
इन दोनों ही टीमों के बीच सबसे छोटे फॉर्मेट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो इसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। इनके बीच खेले गए 25 मैचों में न्यूजीलैंड ने 14 बार बाजी मारी है, जबकि श्रीलंका ने 10 मैच जीते हैं। वहीं 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई पिछली टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। उस सीरीज में न्यूजीलैंड के कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं थे, क्योंकि टीम रेड बॉल क्रिकेट की तैयारियों में जुटी हुई थी। ऐसे में कुछ धाकड़ प्लेयर्स की वापसी हुई है।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के आगाज से पहले हम आपको इससे जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिसमें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स भी शामिल हैं।
NZ vs SL T20I सीरीज का पूरा कार्यक्रम
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के कार्यक्रम पर नजर डालें तो शुरूआती दो मैच 28 और 30 दिसंबर को माउंट मौंगानुई में खेले जाएंगे। इन मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे होगी। वहीं तीसरा टी20 2 जनवरी को नेल्सन में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:45 बजे होगी।
T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल हे (विकेटकीपर), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, जैकरी फॉल्क्स, जैकब डफी, बेवॉन जैकब्स
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, अविष्का फर्नांडो, चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, बिनुरा फर्नांडो , दिनेश चंडीमल
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका T20I सीरीज में भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
भारत में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का मजा टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लिया जा सकता है। वहीं स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।