हैमिल्टन टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को खेल के चौथे दिन ही एक पारी और 134 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित की। कप्तान केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और 251 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम पहली पारी में 138 और दूसरी पारी में 247 रन ही बना सकी और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। केन विलियमसन को उनके बेहतरीन दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज की तरफ से जर्मेन ब्लैकवुड ने जड़ा शतक, न्यूजीलैंड की शानदार जीत
इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 196/6 से आगे खेलना शुरु किया। कल के नाबाद बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड और अल्जारी जोसेफ ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। इसी बीच जर्मेन ब्लैकवुड ने अपना शतक भी पूरा किया। हालांकि वो इसे और बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने 141 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 104 रन बनाए। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने भी 86 रनों की शानदार पारी खेली।
ये भी पढ़ें: दो बदलाव जो दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। आखिरी के 3 खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल पाए। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में नील वैगनर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
संक्षिप्त स्कोर
न्यूजीलैंड पहली पारी - 519/7D
वेस्टइंडीज पहली पारी - 138/10 एवं दूसरी पारी 247/10
ये भी पढ़ें: टी-20 के 3 ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी जिनको कम करके आंका गया