WTC Points Table Update After New Zealand Defeat: वेलिंग्टन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट को इंग्लिश टीम 323 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही। इस हार के बाद न्यूजीलैंड का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम इस रेस से लगभग बाहर हो गई है। इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
WTC 2025 के फाइनल की रेस से न्यूजीलैंड का कट पत्ता!
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंग्लैंड पहले खेलते हुए 280 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 125 रन पर ही सिमट गई थी और मेहमान टीम ने 155 रन की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 6 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 583 रन का बड़ा टारगेट मिला था। टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम 259 रन पर ढेर हो गई।
इस हार से न्यूजीलैंड अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है। पिछले हफ्ते क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में इंग्लैंड से हारने के बाद, कीवी टीम उम्मीदें पहले ही काफी कम हो गई थीं और उस मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट के लिए उनके अंक काटे गए थे।
न्यूजीलैंड के 13 मैचों के बाद 7 हार के बाद WTC की अंक तालिका में 44.23 पीसीटी है। अब 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला है। इंग्लैंड भी नियमों के हिसाब से पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर है, लेकिन अपनी जीत के बाद उसने अंक तालिका में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है। अब वे 45.24 के PCT के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
2021 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम जगह बनाने में कामयाब रही थी और भारत को मात देकर विजेता बनी थी। लेकिन इस बार न्यूजीलैंड की टीम फाइनल नहीं खेल पाएगी। इससे कीवी फैंस को जरूर काफी दुख हुआ है।