Couple reached stadium after wedding: भारत समेत कई देशों में अन्य खेलों के मुकाबले क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। फैंस के अंदर क्रिकेट का क्रेज बेहद देखने को मिलता है। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देखने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं और महंगे टिकट भी खरीदते हैं। लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने तो क्रेजी फैंस के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आमतौर पर शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन या तो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं या फिर हनीमून के लिए जाते हैं। मगर पाकिस्तान के इस जोड़े ने तो कमाल ही कर दिया। शादी के तुरंत बाद यह कपल मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गया। अब आपको यह सुनकर शायद हैरानी हो रही होगी कि शादी के तुरंत बाद स्टेडियम क्यों? तो आपको विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।
शादी के बाद स्टेडियम पहुंचा कपल
दरअसल, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था, और यह कपल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का फैन था। इस वजह से उन्होंने अपनी शादी के बाद मैच देखने का निर्णय लिया। वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दूल्हा वरमाला पहने हुए था और दुल्हन पूरी तरह से सजी हुई थी। लड़की दुल्हन के लिबास और गहनों में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वे बाबर आजम के बड़े फैन हैं, और इसलिए वे अपना वलीमा छोड़कर मैच देखने आ गए। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से यह अनुरोध भी किया कि उन्हें बाबर आजम का ऑटोग्राफ और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका दिया जाए। स्टेडियम में मौजूद हर किसी की नजर इस कपल पर थी।
हालांकि, यह तस्वीर सामने नहीं आई कि वे बाबर आजम के साथ थे, बाबर आजम के साथ उन्होंंने फोटो क्लिक करवाई या नहीं इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है। वहीं बाबर आजम भी इस मुकाबले में अपने बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। यह उनके लिए निराशाजनक जरूर रहा होगा।