भारतीय टीम के 2 प्रमुख खिलाड़ी जो IPL 2024 का हिस्सा नहीं है

India Net Session
सरफराज खान पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे

आईपीएल (IPL 2024) का खुमार पूरे देश भर के क्रिकेट फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। सभी 10 टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है। ऐसे में सभी भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने जमकर इस जबरदस्त टूर्नामेंट की तैयारियां की। लेकिन भारतीय टीम के दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इस बार आईपीएल से नदारद रहेंगे। इन खिलाड़ियों में भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी इस आईपीएल सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे।

चेतेश्वर पुजारा (आईपीएल करियर 2010-2014)

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला साल 2014 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। चेतेश्वर पुजारा आईपीएल में 4 टीमों का हिस्सा रहें हैं जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने चेतेश्वर पुजारा को साल 2021 में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2021 के बाद चेन्नई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और उन्हें उसके बाद कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि चेतेश्वर पुजारा का टी20 रिकॉर्ड औसतन ही रहा है। उन्होंने अभी तक 71 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 30 के औसत और 112 के स्ट्राइक रेट से 1556 रन बनाये हैं। जबकि आईपीएल में उन्होंने 30 मुकाबले खेले हैं और 20.53 के औसत से केवल 390 रन बनाये हैं।

सरफराज खान (आईपीएल करियर 2015-2023)

पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे सरफराज खान इस बार आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। सरफराज खान ने आईपीएल में 3 टीमों का हिस्सा रहें हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का नाम शामिल है। इस दौरान उन्होंने 50 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 585 रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now