Krishnamachari Srikkanth slams Gautam Gambhir: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले दो मैच में भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को चुना। राहुल का प्रदर्शन विकेट के पीछे ठीकठाक रहा लेकिन बल्ले से राहुल खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसके लिए राहुल की काफी लोग आलोचना भी कर रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ का समर्थन भी मिला है। इसी कड़ी में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कर्नाटक के इस बल्लेबाज का समर्थन किया है और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को आड़े हाथों लिया है। श्रीकांत ने राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी न कराने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और इसके लिए गंभीर को खरी-खोटी भी सुनाई है।
दरअसल, केएल राहुल ने नंबर 5 पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद से उन्हें इस पोजीशन पर खेलना का मौका नहीं मिला है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भी राहुल को इस पोजीशन पर मौका नहीं मिल रहा है। उन्हें नंबर 6 पर भेजा जा रहा है, जबकि उनकी पोजीशन पर अक्षर पटेल को प्रमोट किया जा रहा है। इसकी वजह से कृष्णमाचारी श्रीकांत खुश नजर नहीं आ रहे हैं और उन्होंने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
कृष्णमाचारी श्रीकांत ने केएल राहुल की बल्लेबाजी पोजीशन पर उठाए सवाल
अपने यूट्यूब चैनल पर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा,
"श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं, जो भारत के लिए सकारात्मक है। लेकिन मुझे केएल राहुल के लिए बहुत अफसोस होता है। अक्षर पटेल जरूर 30-40 रन बना रहे हियँ लेकिन जो कुछ भी केएल राहुल के साथ हो रहा है, वह उचित नहीं है। उनके रिकॉर्ड को देखिए, उन्होंने नंबर 5 पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, एक शानदार रिकॉर्ड के साथ। मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन उनकी स्थिति के बारे में क्या सोच रहा है। अगर वह नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो वह 6 या 7 रन बनाते हैं। यह अन्याय है।"
श्रीकांत ने आगे गौतम गंभीर पर निशाना साधा और कहा,
"गंभीर जो तुम कर रहे हो वह सही नहीं है। हाँ, स्थिति के अनुसार, भारत अक्षर को नंबर 5 पर भेज सकता है, लेकिन यह एक स्थायी रणनीति नहीं हो सकती। अगर तुम ऐसे बदलाव करते रहोगे, तो तुम जानते हो कि क्या होगा, एक महत्वपूर्ण मैच होगा जहां सब कुछ बिखर जाएगा, मुझे अक्षर पटेल से कोई समस्या नहीं है, वह अपने मौकों का पूरा फायदा उठा रहा है। लेकिन अगर तुम राहुल को क्रम में नीचे धकेल रहे हो, तो फिर ऋषभ पंत को नंबर 6 पर खिलाओ। राहुल के आत्मविश्वास को कमजोर क्यों करना? क्या यह एक खिलाड़ी के लिए उचित है जिसने विश्व क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है?"
श्रीकांत को लगता है कि मौजूदा समय में जो हो रहा है, उसे देखते हुए शायद केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में बेंच पर ही बैठना पड़े। उनका मानना है कि शायद पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी खिलाया जाए।