दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली के ब्रेक लेने पर पूर्व क्रिकेटर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा और विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है
रोहित शर्मा और विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है

पूर्व भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल किया है कि क्‍या भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप के स्‍क्‍वाड के लिए कुछ सवालों के जवाब मिल जाएंगे?

चयनकर्ताओं ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की। केएल राहुल टीम के कप्‍तान होंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी या तो आराम कर रहे हैं या फिर कोई चोट के कारण बाहर है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत का काम पूरा हुआ। चोपड़ा ने कहा, 'आप सभी विभागों में सही चयन करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जब रोहित, कोहली, बुमराह और जडेजा नहीं है तो आप कितनी चीजें पता कर पाएंगे। यह सभी खिलाड़ी तब लौटेंगे जब आप टीम को विश्‍व कप के लिए तैयार कर रहे होंगे। तो असल में आपको पता चला कि आप क्‍या जानना चाहते हैं? यही बड़ा सवाल है।'

चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ऐसे स्‍थान के लिए लड़ेंगे, जो उनको मिलेगा नहीं। उन्‍होंने कहा, 'बड़ा सवाल जो हमेशा रहा, वो है भारत के ओपनर्स कौन होंगे। मगर क्‍या यह सवाल है? राहुल और रोहित किसी भी सूरत में पारी की शुरूआत करेंगे। आप यहां इशान या रुतुराज में से किसी को भी मौका दो, लेकिन जो भी खेलेगा, एक बार रोहित आए, तो उसे वो जगह खाली करनी पड़ेगी।'

हालांकि, आकाश चोपड़ा का मानना है कि हार्दिक पांड्या को सीरीज में बड़ी भूमिका मिल सकती है। उन्‍होंने कहा, 'अगर कोहली और रोहित सीरीज में नहीं है तो यह फर्क नहीं पड़ेगा कि ओपनर या नंबर-3 पर किसने खेला और कैसा प्रदर्शन किया। बड़ा फर्क हार्दिक पांड्या हो सकते हैं, जिन्‍हें ऊपर भेजा जा सकता है, जो अहम भूमिका निभा सकते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel