'कुछ कहते हैं Bazball, मेरे हिसाब से है स्‍मार्ट क्रिकेट', एबी डीविलियर्स ने इंग्‍लैंड के आक्रामक खेल की जमकर तारीफ की

South Africa v England - Fourth Test: Day Two
इंग्लैंड को पहले एशेज टेस्ट में मिली हार

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्‍ट का नतीजा रोमांचक टक्‍कर के बाद आ गया। पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने मंगलवार को बर्मिंघम में पहले टेस्‍ट के पांचवें व अंतिम दिन 2 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ऑस्‍ट्रेलिया की इस मैच में जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स को इंग्‍लैंड की रणनीति ने काफी प्रभावित किया है। एबी डीविलियर्स ने इंग्‍लैंड और टीम प्रबंधन की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने बड़ा फैसला लेते हुए पहले ही दिन अपनी पारी घोषित करने का फैसला लिया था।

इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी पहले दिन 393/8 के स्‍कोर पर घोषित की थी। कई लोगों को इस फैसले पर आपत्ति हुई थी क्‍योंकि जो रूट क्रीज पर थे और लोगों का मानना है कि मेजबान टीम के पास ज्‍यादा रन बनाने का मौका था। हालांकि, बारिश के कारण कई ओवर गेंदबाजी नहीं हुई और एबी डीविलियर्स का मानना है कि पारी घोष‍ित करने का फैसला अच्‍छा था।

एबीडी ने ट्वीट किया, 'इस टेस्‍ट मैच के लिए मैंने बर्मिंघम में कभी मौसम पर ध्‍यान नहीं दिया था। इंग्‍लैंड ने जिस तरह खेला, वो जायज है। आप चाहे जो भी कहे, कुछ बैजबॉल कहते हैं, मेरे ख्‍याल से यह स्‍मार्ट क्रिकेट है।'

उन्‍होंने साथ ही लिखा, 'सर्वश्रेष्‍ठ टीमें खुद को परिस्थिति के मुताबिक इस तरह ढालने की कोशिश करती हैं कि जीत की स्थिति में पहुंच सके। इसके लिए पारी घोषित करने का बड़ा फैसला लेना या फिर ज्‍यादा रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलना, सब सही लगता है।'

एबी डीविलियर्स ने इंग्‍लैंड की बात करते हुए एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का उदाहरण दिया। उन्‍होंने कहा, 'इसे प्रभावशाली बनाने का एकमात्र तरीका है कि खिलाड़ी का फॉर्म हो। कोई ईगो, आंकड़ों के आधार पर खिलाड़ी को जगह नहीं मिली हो, बस ऐसे खिलाड़ी हो, जो दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ टीम बनने का दम रखे। इस समय मैं इंग्‍लैंड को ऐसे खेलते हुए देख रहा हूं। यह मैंने आईपीएल में एमएस धोनी की टीम के साथ देखा है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now