केन विलियमसन ने मनोज बाजपेयी को बताई उनकी फेवरेट इंडियन वेब सीरीज

Photo Courtesy : Amazon Prime Video India SS
Photo Courtesy : Amazon Prime Video India SS

न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और बॉलीवुड के अभिनेता मनोज बाजपाई (Manoj Bajpayee) के बीच वर्चुअली एक मुलाकात देखने को मिली है। अमेज़न प्राइम के एक वीडियो में मनोज बाजपाई ने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन का इंटरव्यू लिया और इस दौरान उनसे कई मजेदार सवाल भी किये। केन विलियमसन ने भी अतरंगी अंदाज़ में सभी सवालों के जवाब दिए हैं, जिसमें से उन्होंने अपनी फेवरेट इंडियन वेब सीरीज के नाम का भी खुलासा किया है।

केन विलियमसन से सबसे पहला सवाल मनोज बाजपाई ने पूछा कि, न्यूज़ीलैंड टीम ने हाल ही में क्या बड़ी उपलब्धि हासिल की है? जिसके जवाब में विलियमसन ने कहा कि, 'हाल ही में टीम ने कुछ वर्ल्ड इवेंट्स के फाइनल खेलें है लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना हमारे लिए सबसे यादगार रहा। इसके बाद केन विलियमसन ने अपनी साथी खिलाड़ियों को क्रिकेट से हटकर उनके अलग रोल बताये, जिसमें ग्लेन फिलिप्स को एक जासूस बताया तो मिचेल सैंटनर को उन्होंने 9 से 5 बजे तक जॉब करने वाला व्यक्ति बताया।'

अंत में मनोज बाजपाई ने आगामी होने वाली सीरीज के लिए कप्तान विलियमसन से सवाल किया कि बांग्लादेश के खिलाफ आपकी रणनीति क्या होगी, जिसपर उन्होंने कहा कि, 'मैं इस बारे में अभी खुलासा नहीं कर सकता और फिर उनसे उनकी फेवरेट इंडियन वेब सीरीज का नाम पूछा गया जिसपर उन्होंने मनोज बाजपाई की टांग खींचते हुए जवाब दिया। केन विलियमसन को 'मिर्जापुर' नामक वेब सीरीज बहुत पसंद है।'

दरअसल, अमेजन प्राइम इंडिया ने हाल ही में एक घोषणा की है कि साल 2022 की शुरुआत से न्यूज़ीलैंड में प्रसारित होने वाले मैचों को लाइव अमेज़न प्राइम पर दिखाया जायेगा। इसकी शुरुआत न्यूज़ीलैंड बनाम बांग्लादेश सीरीज के साथ होगी। पुरुष टीम के साथ महिला टीमों के भी मैचों का प्रसारण अमेजन प्राइम पर होगा। भारतीय महिला टीम आगामी वर्ल्ड कप से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 एकदिवसीय और एकमात्र टी20 मैच में शिरकत करेगी, जिसे अमेजन प्राइम पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications