AFG vs PAK : अफगानिस्तान को हराने के बाद गुस्से में दिखाई दिए बाबर आज़म, वीडियो हुआ वायरल

Photo Courtesy: Sceenshot/Fancode
Photo Courtesy: Sceenshot/Fancode

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को आमतौर पर काफी शांत व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, जो मैदान पर अपनी भावनाओं को दिखाना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, श्रीलंका में अफगानिस्तान (AFG vs PAK) के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में एक विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद बाबर आज़म पूरी तरह से उत्साहित दिखाई दिए।

मैच के अंतिम ओवर में फजलहक फारूकी द्वारा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर शादाब खान को रन आउट किए जाने के बाद कप्तान बाबर खुश नहीं थे। हालांकि, उस रन आउट के बावजूद नसीम शाह ने पाकिस्तान को 50वें ओवर में जीत दिला दी।

मैच खत्म होने के बाद गुस्से में दिखाई दिए बाबर आज़म

मैच खत्म होने के बाद बाबर ने नसीम शाह समेत अपने तमाम साथी खिलाड़ियों को बधाई दी और अफगानिस्तानी खिलाड़ियों से भी हाथ मिलाया, लेकिन अंत में उन्होंने अफगानी खिलाड़ी मोहम्मद नबी के पास रुके और उनसे कुछ बात की।

बाबर ने नबी से क्या कहा, इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन बाबर के चेहरे पर नाराजगी साफ देखी जा सकती थी। इस घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाबर ने मैच के बाद हुए प्रजेंटेशन में अपने खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि,

"इस जीत का पूरा श्रेय टीम के इन लड़कों को जाता है। हमने जब बल्लेबाजी शुरू की थी, तब सिर्फ साझेदारियां बनाने की कोशिश की थी। हम देखना चाहते थे कि 40 ओवर के बाद हम कहां तक पहुंचते हैं। हमारे पास निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी है।"

इसके अलावा बाबर ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले नसीम शाह की तारीफ करते हुए कहा,

"नसीम मुश्किल परिस्थितियों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। क्रिकेट में आपको हमेशा सुधार करना पड़ता है। आप कभी संतुष्ट नहीं होते। आपको अपना स्वभाविक गेम खेलना होता है। हमारा ध्यान अब आखिरी मैच पर होगा और हम अपने इसी मोमेंटम को आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।"

आपको बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 151 रनों की एक शानदार पारी खेली, लेकिन फिर भी उनकी टीम जीत नहीं पाई। पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में 302 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीत लिया।

Quick Links