पाकिस्तान ने किया अफगानिस्तान का सुपड़ा साफ, वनडे क्रिकेट में बनाया बड़ा कीर्तिमान

अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद पाकिस्तान टीम वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लेगी
अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद पाकिस्तान टीम वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लेगी

कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। पहले दो मुकाबलों में जीत के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने श्रृंखला में बढ़त बनाई हुई थी लेकिन आज का मुकाबला भी अपने नाम कर मेहमान टीम ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) का सुपड़ा साफ कर दिया है। तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 268/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 209 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने यह मुकाबला 59 रनों से अपने नाम कर लिया।

अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद पाकिस्तान टीम वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लेगी। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और फखर जमान एक बार फिर बड़ी शुरुआत करने में नाकाम रहे। इमाम ने 13 रन तो फखर जमान ने 27 रनों का योगदान दिया। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 110 रनों की अहम साझेदारी हुई। बाबर आजम 60 और रिजवान ने 67 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। पारी के अंत में आघा सलमान के 38 और मोहम्मद नवाज के 30 रनों की बदौलत पाकिस्तान एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँच पाया।

269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हुए। अफगानिस्तान ने 7 विकेट 100 रनों से पहले गंवा दिए सलामी बल्लेबाज रियाज ने 34 और शाहिदुल्लाह कमल ने 37 रनों की पारी खेली, लेकिन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने ताबड़तोड़ शॉट खेले। मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मुजीब ने 26 गेंदों पर अर्धशतक जमाया और 37 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी यह पारी टीम के काम न आ सकी और पूरी टीम केवल 209 रन बना पाई। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now