After Mumbai, now Team India's 'Victory Parade' will be held in this city: टी20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंडिया का कल जोरदार स्वागत हुआ। हर शख्स इस जीत के जश्न में शामिल था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस जीत का बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया, जहां सभी खिलाड़ियों के साथ देशभर से आए कई फैंस भी शामिल हुए थे। मरीन ड्राइव पर लाखों की भीड़ भारत की जीत की खुशी मनाते हुए देखी जा सकती थी। अब मुंबई के बाद इस शहर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा, जहां भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल विक्ट्री परेड निकाली जाएगी।
जानिए कहां से निकलेगी ये विक्ट्री परेड और क्या होगा समय:
5 जुलाई यानी आज शाम 6:30 बजे यह विक्ट्री रैली भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में निकाली जा रही है। यह रैली सरोजनी देवी नेत्र अस्पताल से शुरू होगी और मेहदीपट्टनम से होते हुए हैदराबाद के एदिगाह मैदान तक जाएगी।
अपने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने और भारत की इस बड़ी जीत में शामिल होने के लिए आप भी हैदराबाद में इस रैली में शामिल हो सकते हैं। यह रैली विशेष रूप से भारतीय खिलाड़ियों के सम्मान में निकाली जा रही है।
टीम इंडिया 11 साल बाद बनी आईसीसी चैंपियन
भारतीय टीम ने लंबे समय के बाद आईसीसी का टाइटल जीता है। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम ने अब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो 2007 में चैंपियन बनने के 17 साल बाद अब टीम टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनी है। वहीं वर्ल्ड कप टीम ने आखिरी बार 2011 में जीता था। टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा अब कपिल देव और एमएस धोनी के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर ट्रॉफी से चूक गई थी। मगर 19 नवंबर का गम 29 जून 2024 को दूर किया और उन्हीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन गई।