वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है मगर इस मैच को लेकर अभी से दोनों देशों से एक-दूसरे के खिलाफ बयान आने शुरू हो गए हैं और इस बीच रोज कोई ना कोई दिग्गज अपनी टीम को दूसरी टीम से बेहतर बता रहा है।
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अकिब जावेद ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी विशेष टिप्पणी की है। जावेद ने कहा है कि पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप 2023 में भारत को हराने का सबसे अच्छा मौका है क्योंकि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी शायद अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहें हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि विराट कोहली बाबर आजम जितने भरोसेमंद नहीं हैं।
भारत और पाकिस्तान अब तक 7 बार वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे से टकरा चुके हैं और हर बार पाक टीम को शिकस्त का ही सामना करना पड़ा है।
इस बार भारत को हराने का पाकिस्तान के पास अच्छा मौका- अकिब जावेद
इवेंट्स एंड हैप्पेनिंग्स स्पोर्ट् से बातचीत के दौरान जावेद ने भारत-पाकिस्तान की टीमों की तुलना की और अनेक पहलुओं का जिक्र किया और इस दौरान पाकिस्तान टीम को भारत से आगे बताया। जावेद ने कहा,
कई बार आप वर्ल्ड कप की ओर जाते हैं और सोचते हैं कि कुछ खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी हो सकता है। इस बार मुझे ऐसा लगता है कि यह भारत के साथ ऐसा ही हो रहा है। जब सितारे खेल में अपना बड़ा मुकाम बना लेते हैं, तो टीम प्रबंधन के लिए फैसले लेना मुश्किल हो जाता है। इसलिए, सभी विभागों की तुलना करके देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि पाकिस्तान के पास इस बार बहुत अच्छा मौका है।
जब जावेद से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संदर्भ में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा लंबे समय तक टीम में नहीं रहने वाले हैं वहीं, विराट कोहली ने बाबर की तरह नियमितता नहीं दिखाई है और वो टुकड़ो में ही शानदार प्रदर्शन कर पाए हैं।