इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान एलेस्टयर कुक (Alastair Cook) ने युवा बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) की जमकर तारीफ की और कहा कि उनमें भारत (India Cricket Team) के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) की झलक दिखती है।
जैक क्रॉली के लिए मौजूदा एशेज सीरीज शानदार रही है। 25 साल के बल्लेबाज ने मैनचेस्टर टेस्ट में 189 रन की उम्दा पारी खेली और वो एशेज सीरीज 2023 में अब तक के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर हैं। जैक क्रॉली ने चार टेस्ट में 385 रन बनाए हैं।
क्रॉली ने मैनचेस्टर टेस्ट में 189 रन की पारी के दौरान काफी आक्रमकता दिखाई और जोश हेजलवुड, पैट कमिंस व मिचेल स्टार्क जैसे धुरंधर तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन शॉट्स खेले। वीरेंदर सहवाग को टेस्ट क्रिकेट में ओपनर की परिभाषा बदलने के रूप में याद किया जाता है। सहवाग की आक्रामक सोच का नतीजा यह रहा कि उन्होंने दो तिहरे शतक जमाए। इस समय जैक क्रॉली उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और कुक इससे बहुत खुश हैं।
कुक ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से जैक क्रॉली ने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है। मैनचेस्टर में उनकी पारी विशेष रही। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे क्वालीटी तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने 182 गेंदों में 189 रन की पारी खेलना शानदार था। मेरे ख्याल से यह बेहतरीन पारी थी। मेरे ख्याल से इस क्षमता को देखते हुए स्टोक्स और मैकलम ने क्रॉली को खिलाना जारी रखा। वो ऐसे शॉट्स खेल रहे थे, जो दुनिया में कोई ओपनर नहीं खेल सकता है।'
कुक ने साथ ही कहा, 'आप उनकी तुलना वीरेंदर सहवाग से कर सकते हैं कि किस तरह प्रमुख तेज गेंदबाजों पर हमला करना है। यह अलग है और जब उन्होंने ऐसा किया तो पूरे खेल का नक्शा बदल दिया। यही वजह है कि इंग्लैंड की टीम की तरफ से क्रॉली को समर्थन मिला और इसका नतीजा भी देखने को मिला।'
याद दिला दें कि जैक क्रॉली ने मैनचेस्टर टेस्ट में 182 गेंदों में 21 चौके और तीन छक्के की मदद से 189 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुछ ऐसे शॉट्स खेले, जिससे एलेस्टयर कुक काफी प्रभावित हुए। कुक ने क्रॉली की तारीफ में ऐसी बात कही, जिसे युवा बल्लेबाज पूरी जिंदगी सुनकर खुश होगा। कुक ने कहा, 'जैक क्रॉली ने ऐसे शॉट्स खेले, जिसके मैं केवल सपने देख सकता हूं और उनकी पारी बेहतरीन थी।'