Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मानी विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बड़ी सलाह, रिवर्स-स्वीप शॉट को लेकर हुई चर्चा

India v Australia - 1st Test: Day 1
एलेक्स केरी ने अपने रिवर्स-स्वीप शॉट पर प्रतिबंध लगा दिया

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स केरी (Alex Carey) ने उल्लेख किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान उनके रिवर्स-स्वीप शॉट को लेकर कुछ तकनीकी बातें समझाई थी। केरी ने बताया कि इन महान लोगों के समझाने के बाद से उन्होंने अपने रिवर्स-स्वीप शॉट पर प्रतिबंध लगा दिया।

स्पिन के सामने लंबे समय तक खड़े रहने के लिए एलेक्स केरी ने उपमहाद्वीप में अपरंपरागत स्वीप और रिवर्स-स्वीप शॉट का इस्तेमाल किया था। हालांकि, रिवर्स-स्वीप शॉट का प्रयास करते हुए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को चार बार आउट किया गया है। ऐसा ही डब्लूटीसी फाइनल की पहली पारी में भी हुआ, जब एलेक्स केरी, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर रिवर्स-स्वीप खेलते हुए स्टंप के सामने पाए गए और एलबीडब्लू आउट हो गए।

एलेक्स केरी ने मानी कोहली और स्मिथ की सलाह

हालांकि, उसके बाद एलेक्स केरी ने विराट और स्मिथ की सलाह मानते हुए एशेज 2023 के एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में रिवर्स-स्वीप शॉट पर नियंत्रण किया और छठें विकेट के लिए उस्मान ख़्वाजा के साथ मिलकर 118 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस पारी के बाद न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से बातचीत करते हुए केरी ने खुलासा किया क्यों उन्होंने रिवर्स-स्वीप शॉट नहीं खेला।

"ओवल की पहली पारी में रिवर्स-स्वीप शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी। जब आपको विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी कह रहे हैं कि 'आप ऐसा क्यों कर रहे हो?' तो शायद आपको उनकी बात सुननी चाहिए।"

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली के सामने एलेक्स केरी ने 34 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान केरी ने सिर्फ एक बार स्वीप शॉट खेला, जिसपर उन्हें सिर्फ 2 रन मिले।

एजबेस्टन टेस्ट मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन चाहिए और उनके पास 7 विकेट मौजूद हैं। ऐसे में उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर एलेक्स केरी के अनुशासित बल्लेबाजी की जरूरत पड़ सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now