Ashes 2023: मोईन अली की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच का बड़ा बयान सामने आया

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day One

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew Mcdonald) ने टेस्ट क्रिकेट में मोईन अली (Moeen Ali) की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैकडोनाल्ड ने कहा है कि बाएं हाथ के चोटिल स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) की रिप्लेसमेंट के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में मोईन अली की अप्रत्याशित वापसी एशेज (Ashes 2023) में इंग्लैंड (England Cricket Team) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए एक चुनौती प्रस्तुत करेगी।

Ad

पिछले रविवार को लीच के निचले कमर के हिस्से में फ्रेक्चर का पता चला था, जिसके बाद ECB ने मोईन से पूछा कि क्या वो टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास को वापस लेने पर विचार करेंगे। जिसके बाद मोईन ने भी बोर्ड के इस अनुरोध को स्वीकारते हुए वापसी का फैसला ले लिया। अब वे पहले दो एशेज टेस्ट के लिए मंगलवार के प्रशिक्षण सत्र में अपनी बाकी टीम के सदस्यों के साथ एजबेस्टन में जुड़ेंगे। एशेज का पहला मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा।

इस निर्णय के बाद इंग्लैंड को अलग तरीके से काम करना होगा - एंड्रयू मैकडोनाल्ड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के बाद ओवल के मैदान पर बोलते हुए मैकडोनाल्ड ने इंग्लैंड टीम में मोईन अली की वापसी पर अपनी बात रखी और कहा कि मोईन को हाल-फिलहाल लाल गेंद से खेलने का कम अभ्यास है, जिसके कारण इंग्लैंड को एशेज में अलग तरीके से काम करना होगा। मैकडोनाल्ड ने कहा,

मुझे लगता है कि वहां एक चुनौती है। मोईन ने एक लंबे समय से रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। निश्चित रूप से उसकी तैयारी होगी, उन्हें कुछ हफ्तों पहले सूचना मिल चुकी होगी। मोइन के होने से स्थिति अलग दिखेगी। मोइन के पास 190 से ज्यादा टेस्ट विकेट भी हैं और वह उनके निचले क्रम को मजबूत करेंगे, इसलिए यह समान नहीं होगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें थोड़ा अलग ढंग से काम करना होगा।

मैकडोनाल्ड ने आगे बात करते हुए जैक लीच की गेंदबाजी की तारीफ की और साथ ही साथ उनका सही तरीके से उपयोग करने के लिए बेन स्टोक्स को भी सराहा। मैकडोनाल्ड ने कहा,

लेकिन मुझे लगता है कि जैक लीच ने वाकई उस हमले को सहारा दिया है और उसकी विकेट लेने की क्षमता और बेन स्टोक्स द्वारा उनका उपयोग कुछ अधिक प्रभावशाली और आग्रेसिव तरीके से किया गया है और जिससे उन्हें जबरदस्त परिणाम मिले है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications