इंग्लैंड (England Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच रविवार को लॉर्ड्स टेस्ट का अंत हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 43 रन से मात दी और पांच मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) में 2-0 की बढ़त बनाई।
यह मैच बेशक रोमांच से भरपूर रहा, लेकिन जॉनी बेयरस्टो के स्टम्पिंग ने काफी विवाद बढ़ाया। एलेक्स कैरी ने जिस तरह बेयरस्टो को स्टम्प आउट किया, उसने एक बार फिर खेल भावना पर सवाल खड़ा किया। वैसे, इसी पल को मैच का टर्निंग प्वाइंट भी करार दिया जा रहा है।
याद दिला दें कि इंग्लैंड की पारी के 52वें ओवर की है जब बेयरस्टो ने कैमरन ग्रीन की बाउंसर को विकेटकीपर के पास जाने दिया और अंपायर के ओवर की घोषणा करने से पहले क्रीज से बाहर निकल गए। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने चालाकी दिखाते हुए पीछे से गेंद स्टंप्स पर मार दी और बेयरस्टो को पवेलियन लौटना पड़ा।
मैच के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी राय प्रकट करते हुए कहा था कि वो बल्लेबाज को दोबारा क्रीज पर बुला लेते, जैसे कि एमएस धोनी ने इयान बेल के साथ किया था। जब पैट कमिंस को बेन स्टोक्स के बयान के बारे में बताया गया तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक शब्द में चुटीला जवाब दिया और कहा- 'ओके।'
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पैट कमिंस ने जॉनी बेयरस्टो के विवादित स्टम्पिंग फैसले पर अपनी राय दी। कंगारू कप्तान का मानना है कि एलेक्स कैरी ने बिलकुल सही किया। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से यह सही फैसला था। आप देखिए कि जॉनी हर बार ऐसा कर रहे थे। उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ पहले दिन ऐसा किया था। 2019 में उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ ऐसा किया था। विकेटकीपर्स के लिए यह आम है कि अगर बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकले तो वो थ्रो करते हैं।'
पैट कमिंस ने कहा, 'एलेक्स कैरी को इस विकेट का पूरा श्रेय देना होगा। उन्होंने मौका देखा और विकेट ले लिया। जॉनी बेयरस्टो क्रीज से बाहर थे और हमने अंपायर्स पर फैसला छोड़ दिया था।'