ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच एजबेस्टन मैदान में खेले पहले एशेज (Ashes 2023) टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर एक रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1–0 की बढ़त बना ली। मगर इस मुकाबले के बाद विजेता ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। दोनों टीमों पर धीमी ओवर गति के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो प्वाइंट का दंड लगा है। साथ ही साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है।
मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने माना है कि दोनों टीमें प्रयाप्त ओवर को फेंकने के लिए तय किये गए समय सीमा से 2 ओवर पीछे थी, यानी मेजबान और मेहमान, दोनों टीमें टेस्ट मैच में एक दिन में फेंके जाने वाले तय ओवर से 2 ओवर पीछे थी। पैट कमिंस और बेन स्टोक्स, दोनों कप्तानों ने इस सजा को स्वीकार कर लिया है।
इस दंड के कारण अब इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नये चक्र में दो नकारात्मक अंक हो चुके है। जबकि अग्रेंजो पर 2 विकेट की शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को 12 की जगह 10 ही अंक प्राप्त हुए।
पहले भी ऑस्ट्रेलिया को उठाना पड़ा है भारी नुकसान
ये पहला मौका नहीं, जब ऑस्ट्रेलिया को धीमी ओवर गती के कारण WTC अंक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। साल 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भी धीमी ओवर गती के कारण ऑस्ट्रेलिया को प्वाइंट कटौती का नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके कारण टीम चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने से वंचित रह गई थी।
बता दें कि आईसीसी के नए नियम के अनुसार टीमों को तय समय सीमा में निर्धारित ओवर को फेंकना होता है। अगर टीमें ऐसा करने में विफल होती हैं, तो उनपर तय समय सीमा के मध्य नजर, हर एक ओवर के बाद एक WTC प्वाइंट का दंड लगाया जाता है। जबकि खिलाड़ियों पर हर एक शाॅर्ट ओवर के बाद 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है।