इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 2023 (Ashes 2023) का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया जिसमें मेजबान टीम को 2 विकेटों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगे जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के चौथे दिन कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इंग्लिश फैंस के निशाने पर आ गए। इंग्लैंड के फैंस ने स्मिथ को खूब ट्रोल किया। बार्मी आर्मी द्वारा स्मिथ को ट्रोल करने का वीडियो इस समय चर्चा में है।
दरअसल, इंग्लिश फैंस ने बॉल टेंपरिंग विवाद को लेकर स्मिथ को आड़े हाथों ले लिया। पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी और स्मिथ बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान कुछ फैंस उन्हें देख कर गाना गाने लगे और उन्हें बॉल टेंपिरिंग घटना को याद दिलाने का प्रयास करने लगे। वीडियो में फैंस स्मिथ को चिढ़ाकर गाना गाते हुए कह रहे हैं, 'हमने आपको टीवी पर रोते हुए हुए देखा था।' हालाँकि, स्मिथ अपने खिलाफ इस गाने को सुनकर मुस्कुराते हुए नजर आये।
बता दें कि स्टीव स्मिथ साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले मैच में बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए थे। उनके अलावा डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट इसमें शामिल थे और उन्हें भी दोषी करार दिया गया था। इसके बाद तीनों खिलाड़ियों को सजा मिली थी। बाद में स्मिथ ने टीवी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी गलती के लिए सभी से माफी मांगी थी और वह भावुक होकर रोते हुए दिखाई दिए थे।
दाएं हाथ के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में स्मिथ 16 रन बना पाए थे, जबकि दूसरी पारी में वो महज 6 रनों का योगदान दे पाए थे। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और सीरीज का दूसरा मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जायेगा।