इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों मिली 43 रन की शिकस्त पर निराशा जाहिर की, लेकिन साथ ही उम्मीद जताई कि एशेज सीरीज (Ashes Series) के शेष मैचों में उनकी टीम जबरदस्त वापसी करेगी।
बेन स्टोक्स (155) की उम्दा पारी की बदौलत इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मेजबान टीम जीत दर्ज करने से चूक गई। ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में जीत हासिल करके पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में दो विकेट से जीत दर्ज की थी।
इंग्लैंड की शिकस्त के बाद स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने 2019 हेडिंग्ले पारी को लॉर्ड्स में दोहराने की कोशिश की थी। मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, 'पहले भी इस तरह (हेडिंग्ले 2019) का अनुभव कर चुके हैं तो आप पीछे देखकर उसी तरह की योजना बनाते हैं। मैंने इस पारी में वैसा कुछ दोहराने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश यह पर्याप्त नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने मेरे खिलाफ योजना बदली तो मुझे भी अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा। इतने करीब पहुंचकर हार को पचाना मुश्किल है। हम इस समय सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहे हैं, लेकिन हमने पहले 3-0 से सीरीज जीती भी है तो हम जानते हैं कि वापसी कैसे करना है।'
स्टोक्स ने इस दौरान बाजबॉल सोच का बचाव भी किया। इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'लापरवाह शब्द का उपयोग करना आसान है। ब्रेंडन मैकुलम, मैंने और अन्य कोचों ने ये किया कि स्पष्टता दी। हम यह नहीं कहते, 'जाओ और इस तरह की गेंदबाजी पर ऐसे खेलना।' मैं हर किसी से अलग तरह से इस गेंद का सामना कर सकता हूं, लेकिन वहां स्पष्टता है।'
याद दिला दें कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके पहली पारी में 416 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रन पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की दूसरी पारी 327 रन पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से मैच अपने नाम किया। अब दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स में 6 जुलाई से खेला जाएगा।