इंग्लैंड (England Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा टेस्ट बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू होगा। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है। इंग्लैंड ने मोइन अली (Moeen Ali) को टीम से ड्रॉप कर दिया है। अली को पहले टेस्ट में ऊंगली में चोट लगी थी, लेकिन वो इससे उबर रहे थे।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने मोइन अली को बाहर करने का प्रमुख कारण बताया। इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा करने के बाद स्टोक्स ने प्रेस कांफ्रेंस की। इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज जोश टंग को मोइन अली की जगह शामिल किया है।
स्टोक्स ने बताया कि वो मार्क वुड को लॉर्ड्स टेस्ट में खिलाना चाहते थे। कप्तान ने बताया कि मार्क वुड से उनकी खुलकर बातचीत हुई, जिसमें तेज गेंदबाज ने कहा कि वो खेलने के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं है। स्टोक्स ने कहा, 'हम मार्क वुड को खिलाना चाहते थे। हमें महसूस हुआ कि वो मैच खेल सकते हैं, लेकिन बातचीत के बाद हमें एहसास हुआ कि उन्हें पूरी तरह फिट होने में एक सप्ताह का और समय लग सकता है। ऐसे में लीड्स टेस्ट से उनके खेलने की उम्मीद है।'
स्टोक्स ने साथ ही कहा, 'हम टंग को लेकर आए, जो मार्क वुड का उपयुक्त विकल्प हैं। हम लॉर्ड्स आए तो देखा कि पिच पर काफी घास है। यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार नजर आई। पारंपरिक रूप से लॉर्ड्स की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। मोइन अली की ऊंगली पर जिस तरह चोट लगी, उसे देखते हुए हमें लगा कि उन्हें थोड़ा आराम दिया जाए और चौथे गेंदबाज के रूप में जोश टंग को लेकर आए।'
याद दिला दें कि इंग्लैंड को पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों दो विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। मेजबान टीम इस समय पांच मैचों की एशेज सीरीज में 0-1 से पीछे है। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने वादा किया है कि वो लॉर्ड्स टेस्ट में धमाकेदार वापसी करेगी।