Ashes 2023 : बेन स्‍टोक्‍स ने आलोचनाओं से घिरे दिग्गज गेंदबाज का किया बचाव, कहा - 'वह महान खिलाड़ी हैं'

England v Australia - LV= Insurance Ashes 4th Test Match: Day Five
जेम्‍स एंडरसन ने मौजूदा सीरीज में अब तक केवल चार विकेट लिए हैं

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) का पांचवां व अंतिम टेस्‍ट मैच गुरुवार से द ओवल में खेला जाएगा। बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) के नेतृत्‍व वाली इंग्लिश टीम ने बुधवार को अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा की। थ्री लायंस टीम ने मैनचेस्‍टर की तुलना में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

कई लोगों ने हैरानी जताई कि 41 साल के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन को जगह क्‍यों दी गई, जो इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने जेम्‍स एंडरसन को महानतम तेज गेंदबाज करार देकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

बता दें कि जेम्‍स एंडरसन के लिए मौजूदा एशेज सीरीज अच्‍छी नहीं रही है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन टेस्‍ट में केवल चार विकेट लिए। इस फीके प्रदर्शन के चलते टीम में उनकी जगह को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

आलोचनाओं ने घिरे जेम्‍स एंडरसन के समर्थन में बेन स्‍टोक्‍स आएं हैं। स्‍टोक्‍स ने कहा कि एंडरसन ने अब तक संन्‍यास नहीं लिया है। स्‍टोक्‍स ने एंडरसन की तारीफ करते हुए कहा कि टीम के लिए भविष्‍य में उन्‍हें भूमिका निभानी है।

स्‍टोक्‍स ने कहा, 'जेम्‍स एंडरसन क्रिकेट खेलने वाले महानतम तेज गेंदबाज हैं। उनका प्रभाव है और विकेट निकालना जानते हैं। मौजूदा सीरीज में उनका प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन वो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़‍ियों में से एक हैं।'

जेम्‍स एंडरसन के आंकड़ें उनकी महानता की गवाही भी बखूबी देते हैं। एंडरसन ने अब तक 182 टेस्‍ट में 26.29 की औसत से 689 विकेट लिए हैं। एंडरसन की कोशिश होगी कि वो एशेज सीरीज 2023 के आखिरी टेस्‍ट में अपनी लय हासिल करें और ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की नाक में दम करें।

वहीं इंग्‍लैंड की टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स की कोशिश होगी कि पांचवें टेस्‍ट में जीत दर्ज करके सीरीज 2-2 से बराबर करे। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम द ओवल में जीत का डंका बजाकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now