Ashes 2023 : बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी, कहा - 'हम बिना किसी डर के क्रिकेट खेलेंगे'

England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three
England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एशेज (The Ashes) शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियन (ENG vs AUS) टीम के लिए चेतावनी जारी की है। द प्लेयर्स ट्रिब्यून से बात करते हुए स्टोक्स ने कहा है कि आने वाली द्विपक्षीय सीरीज में उनकी टीम कुछ भी रोककर रखने वाली नहीं है। इंग्लैंड की टीम पिछली बार मिली बुरी हार का बदला लेना चाहेगी।

16 जून से शुरू होगी एशेज सीरीज

आपको बता दें कि पिछली बार एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी, जहां इंग्लैंड को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार बेन स्टोक्स की टीम बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी। कप्तान बेन स्टोक्स ने इस बड़ी सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"मैं आपसे वादा करता हूं कि हम बिना किसी डर के खेलने जा रहे हैं। हम कुछ भी वापस लेने नहीं जा रहे हैं, हम सिर्फ कुछ यादें बनाने जा रहे हैं। उम्मीद है कि इसके परिणामस्वरूप हम खिताब वापस ले पाएंगे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, चाहे कुछ भी हो - सभी को मजा बहुत आएगा।"

इंग्लैंड ने जब से अपनी टेस्ट टीम का कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकलम को बनाया है, तब से इंग्लैंड ने सिर्फ दो मैच हारे हैं। उन्होंने अपने घर में सभी टीमों पर दबाव बनाया है और बड़े दबंग अंदाज में क्रिकेट खेला है। बेन स्टोक्स ने कोच ब्रेंडन मैकलम के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"मुझे ब्रेंडन को श्रेय देना होगा, क्योंकि एक मुख्य कोच के रूप में उनका सोचना बिल्कुल अलग है। वह टीम में एक शानदार माहौल बनाते हैं। वह हमेशा कहते हैं कि, हम यहां यादें बनाने आएं हैं, जो हम कर सकते हैं, क्योंकि आप इस स्थिति में ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकते। अंत में, यही है (यादें) जिसे सभी याद रखेंगे।"

इंग्लैंड की टीम अपने इस निडर कोच और कप्तान के नेतृत्व में पहली बार एशेज खेलने जा रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इंग्लैंड में ही इंग्लैंड की इस नई सोच वाली टीम को हराना काफी मुश्किल होगा। बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होने वाली है। इस सीरीज का पहला नाम एजबेस्टन में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now