Ashes 2023: ओवल टेस्ट में बेन स्टोक्स के गेंदबाजी करने को लेकर आई बड़ी खबर

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day One
England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day One

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus) के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेले जा रहे हैं एशेज (Ashes 2023) के पांचवे और आखिरी टेस्ट से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर बड़ी खबर निकल कर आ रही है। खबर ये है कि स्टोक्स इस आखिरी मुकाबले में अपने ऑलराउंडर की भूमिका नहीं निभाएंगे, मतलब कप्तान इस मैच में गेंदबाजी करते नहीं दिखेंगे।

स्टोक्स लंबे समय से अपने बाएं घुटने की चोट से परेशान चल रहें हैं। स्टोक्स की ये चोट गंभीर बताई जा रही है, और इंग्लैंड कप्तान ने बुधवार को खुद कबूल किया है कि शायद उन्हें इस चोट की सर्जरी करानी पड़े।

स्टोक्स ने लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट में 12 ओवर का लंबा स्पेल डाला था। मगर बाद में वो इस चोट की वजह से पूरी सीरीज में गेंदबाजी करते नहीं दिखे।

इस समस्या को मैं खुद सुलझाना चाहता हूं- बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने 5वें और आखिरी टेस्ट से पहले कहा है कि, 'वे इस समस्या को खुद सुलझाना चाहते हैं, और उन्हें लगता है कि उन्हें शायद इस चोट से उबरने के लिए सर्जरी करानी पड़ेगी।' उन्होंने आगे कहा कि, 'वो समस्या को लेकर जब भी किसी विशेषज्ञों से मिलते हैं तो, उस वक्त क्रिकेट चल रहा होता है। जितना संभव हो सके इस समस्या पर ध्यान ना देने की कोशिश की है।'

स्टोक्स ने आगे कहा कि, 'यह एक अच्छा समय है, जब वे मेडिकल विशेषज्ञों के साथ इसको लेकर कुछ गंभीर वार्तालाप करें, जिससे वो बिना अपने घुटने की चिंता किये बिना गेंदबाजी कर सकें।' स्टोक्स ने कहा कि, 'वो विशेषज्ञों से इस विषय को लेकर खाली समय में बात करेंगे।'

अगर हम स्टोक्स के टेस्ट करियर में गेंदबाजी के आंकड़े पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने खेले 97 टेस्ट मैचों में 32.08 की औसत से 197 विकेट लिए हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी का इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी ना करना टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है, क्योंकि वो अपने दमदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भी मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि स्टोक्स अपनी गेंदबाजी की सेवा फिर से टीम को कब से प्रदान कर पाते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications