इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) ने एशेज (Ashes 2023) के पहले टेस्ट में लचर विकेटकीपिंग के प्रदर्शन के बाद भी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) पर अपना भरोसा जताया है।
बेयरस्टो से इस मैच में काफी साधारण विकेटकीपिंग दिखने को मिली, जहां उन्होंने विकेट के पीछे कई गलतियां की। उनमें से सबसे बड़ी गलती साबित हुई ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का एक कैच, जहांं बेयरस्टो ने इससे पकड़ने की कोशिश भी नहीं दिखाई, जब ख्वाजा मैच की दूसरी पारी में केवल 5 रन पर खेल रहे थे। बेयरस्टो की ये गलती इंग्लैंड के लिए इतनी भारी पड़ी कि उन्होंने आगे चलकर 65 रन की मैच जिताऊ पारी अपनी टीम के लिए खेल डाली।
बेयरस्टो ने आगे चलकर एलेक्स कैरी का कैच भी दो बार गिराया और साथ ही कैमरून ग्रीन की स्टंपिंग भी छोड़ी। जिसके उपरांत मेजबान टीम को इस मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड में विकेटकीपिंग करना आसान नहींं- ब्रेंडन मैकलम
बुधवार को ब्रिटीश मीडिया से बात करते हुए मैकलम ने बेयरस्टो का बचाव किया और कहा इंग्लैंड में विकेटकीपिंग करना आसान काम नहीं है और साथ ही साथ उन्होंने एशेज सीरीज के शेष भाग में बेयरस्टो की बल्लेबाज़ी के योगदान को इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण बताया। मैकलम ने कहा,
वे बहुत ही कठिन गलतियाँ थीं। मैंने पहले भी यहां विकेटकीपिंग की है, यह सबसे आसान जगह नहीं है। मुझे वास्तव में लगा कि जॉनी ने पूरे खेल में बहुत अच्छी विकेटकीपिंग की। अगर आप उनकी प्रगति को देखें, तो उन्होंने प्राकृतिक ढंग से उन्नति की है। हम जानते हैं कि उनकी बल्लेबाज़ी के साथ वह कितना महत्वपूर्ण योगदान करते हैं, उनके सातवें स्थान पर आने से वह हमारे लिए वास्तविक अस्त्र है।
मैकलम ने आगे ये भी कहा कि इंग्लैंड की टीम अपनी बैजबॉल रणनीती पर अड़ी रहेगी और जब दोनों टीमें 28 जून से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेगी, तब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और मजबूती से उतरेगी।