ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने मौजूदा एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) में 2-0 की बढ़त बना ली है। एजबेस्टन में दो विकेट की जीत के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को इंग्लैंड (England Cricket Team) को 43 रन से मात दी। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (155) (Ben Stokes) ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी योजनाओं में कामयाब रही और जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पैट कमिंस ने कहा, 'एक और शानदार मैच। रोमांच से भरपूर रहा। कुछ सांस थाम देने वाले पल रहे। दर्शकों ने इसका खूब लुत्फ उठाया होगा। हमारे लिए शानदार दिन रहा।'
कमिंस ने बेन स्टोक्स की पारी की तारीफ की और कहा, 'बेन स्टोक्स जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी जब अपने खेल के टॉप पर हो तो आपको लगने लगता है कि बाउंड्री छोटी है। पिच में ज्यादा कुछ नहीं था। यह मुश्किल पिच थी। मगर मुझे लगता है कि हमने अच्छी तरह यहां खेला। हम इस बात से भी खुश हैं कि बोर्ड पर 200 रन थे। हेडिंग्ले की तरह 100 नहीं। हमने धैर्य बनाए रखा। कुछ देर के लिए फील्डिंग फैलाई। हम इसी योजना पर खेलते रहे और खुश है कि एक ओवर में दो रन जा रहे थे।'
पैट कमिंस ने बताया कि किस खिलाड़ी के बिना जीतना बड़ी बात है। नाथन लियोन पैर में चोट के कारण शेष मैच में गेंदबाजी नहीं कर सके थे। कमिंस ने कहा, 'ऐसे मैच पांचवें दिन पर जाकर तैयार होते हैं जहाँ लायन की जरूरत होती है और हमने उन्हें उससे पहले खो दिया था। उनके बिना जीतना बड़ी बात है। बल्लेबाजों को भी जीत का श्रेय जाता है।'
लियोन ने लड़खड़ाते हुए चलने के बावजूद भी बल्लेबाजी की, जिसकी काफी वाहवाही हो रही है। इस बारे में पैट कमिंस ने कहा, 'हम लोग उन्हें बल्लेबाजी कराने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन वो पिच पर जाने को तैयार थे। उन्होंने शानदार काम किया और वो 15-20 रन अंत में हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित हुए। शायद अब लियोन इस सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। हम टॉड मर्फी को आजमा सकते हैं।'
पता हो कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके पहली पारी में 416 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 91 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 279 रन पर ऑलआउट हुई और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की दूसरी पारी 327 रन पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया ने 43 रन से मैच अपने नाम किया।