एशेज सीरीज (Ashes 2023) का आज आखिरी दिन द ओवल मैदान पर खेला जायेगा। सीरीज के 5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन की शुरुआत से ही क्रिकेट जगत में कौन इस मैच की विजेता टीम बनेगी पर काफी चर्चा हो रही है। यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुका है और कल बारिश की वजह से मैच पर कुछ समय के लिए पानी फिरा। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने मेहमान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है और अब ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला जीतने के लिए 249 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया के बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया का समर्थन इस मैच को जीतने के लिए किया है। उन्होंने इसके पीछे की अहम वजह भी बताई है।
दिनेश कार्तिक ने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'ऑस्ट्रेलिया के पास एक मौका है कि वह सीरीज को 3-1 से जीत ले। मैं ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करूँगा क्योंकि इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी आखिरी एशेज सीरीज खेल रहे हैं और इसलिए वह एक छाप छोड़ना चाहते हैं। पिछले 2 मुकाबले मेहमान टीम के पक्ष में नहीं गए लेकिन फिर भी मैं 51 प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया और 49 प्रतिशत इंग्लैंड को दूंगा।'
दिनेश कार्तिक के अनुसार कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपना आखिरी एशेज टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें डेविड वॉर्नर का नाम सबसे ऊपर है तो मिचेल स्टार्क, उस्मान ख्वाजा और कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच की अपनी दोनों पारियां में धमाकेदार बल्लेबाजी की है और ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट मैच जीतने के लिए 384 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने 135 रनों की नाबाद साझेदारी कर मेहमान टीम को मुकाबले में बनाये रखा है। डेविड वॉर्नर 58 और उस्मान ख्वाजा 69 रन बनाकर खेल रहे हैं।